Ads

Type Here to Get Search Results !

Rajasthan PTET Counseling 2020 Result B.ed. College Seat Allotment 1st,2nd Round

0
 

Rajasthan PTET Counseling 2020 Result B.ed. College Seat Allotment 1st,2nd Round

Rajasthan PTET Counseling 2020: Rajasthan PTET Counseling 2020 के फॉर्म शुरू हों गए हैं PTET का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है अब सभी अभ्यर्थियों को PTET Counseling में भाग लेना है जिसके लिए PTET 2020 में जिन छात्रों ने काउंसलिंग फॉर्म भरा और कॉलेज नहीं मिली उनके लिए फीस रिफंड के फॉर्म स्टार्ट हो गए हैं।ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है यहां पर हम आपको Rajasthan PTET Counseling 2020 शेड्यूल फॉर्म कब से कब तक होंगे, कोई भी अभ्यर्थी PTET की Counseling में भाग लिए बिना B.Ed नहीं कर सकता है PTET Counseling में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास में संपूर्ण ओरिजिनल दस्तावेज होने जरूरी नहीं जो किससे काउंसलिंग के समय आवश्यक है।  अपवर्ड मूवमेंट और वेटिंग लिस्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब प्रवेश शुल्क 22000 रुपए जमा करवाने की तिथि 2 जनवरी से 4 जनवरी तक रहेगी. अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग ऑनलाइन 13 जनवरी से 18 जनवरी 2021 तक रहेगी.. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहे

Rajasthan PTET Counseling 2020

Rajasthan PTET Counseling 2020 के ऑनलाइन 20 नवंबर से 28 नवंबर 2020  तक भरे जाएंगे PTET Counseling में 2 वर्षीय B.ed और 4 वर्षीय बीएड दोनों की अलग-अलग काउंसलिंग होगी 4 वर्षीय B.Ed के लिए अलग कॉलेज निर्धारित की गई है जिनमें बीए बीएससी व बीकॉम के साथ में B.Ed होगी।


Rajasthan PTET Counseling 2020 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास में एप्लीकेशन नंबर अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट सभी दस्तावेज होने आवश्यक है काउंसलिंग के लिए राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर के द्वारा फीस निर्धारित की जाएगी ऑनलाइन आवेदन करते समय उस फीस का सबसे पहले डिपॉजिट करवाना आवश्यक है राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग में पहले राउंड की होगी जिसमें सीट खाली रहने पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग करवाई जाएगी अगर किसी कॉलेज में दूसरे राउंड में भी सीट खाली रहती है तो डूंगर कॉलेज बीकानेर के द्वारा आगे की भी राउंड वेटिंग लिस्ट के तौर पर निकाली जाएगी।
अभ्यर्थि इस बात का ध्यान दें कि वह अपने नजदीकी कॉलेज ही चुने इसके साथ ही अगर आपके नजदीकी कॉलेज में सीमित सीटें हैं और ज्यादा आवेदन करते हैं तो फिर आपको थोड़ी दूर की कॉलेज दी जाएगी इसलिए प्रत्येक जिले में प्रत्येक कॉलेज में सीटों के हिसाब से काउंसलिंग से नंबर आएगा.


Rajasthan PTET 2 Year Counseling 2020

Rajasthan PTET Counseling 2020 ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2020 से 27 नवंबर 2020 तक भरे जाएंगे  सबसे पहले 20 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक काउंसलिंग हेतु ₹5000 की फीस जमा करानी होगी उसके बाद में महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प पत्र भरना होगा जो कि 23 नवंबर से 28 नवंबर 2020 2020 तक भरा जाएगा काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास में रिजल्ट का प्रिंट आउट एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी और ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Rajasthan PTET 4 Year Counseling 2020

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इसका रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है काउंसलिंग करवाने के बाद में राजस्थान पीटीईटी कोरियर काउंसलिंग 2020 रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसमें काउंसलिंग के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थी की सूची जारी की जाएगी पात्र कर पाए गए अभ्यर्थि अपनी कॉलेज में संपूर्ण दस्तावेज के साथ में विजिट करके registration करवा सकते हैं

Rajasthan PTET Counseling Result 2020 1st,2nd,3rd B.ed College Allotment List

  1. Rajasthan PTET Counseling 2020 online आवेदन करने के बाद में राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग रिजल्ट 2020 जारी किया जाएगा जिसके अंतर्गत पात्र पाए गए अभ्यर्थि थी अपनी फीस जमा करके कॉलेज में सभी दस्तावेजों के साथ में विजिट कर सकते हैं सबसे पहले फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग करवाई जाएगी जिसके अंतर्गत कॉलेज में खाली रही सीटों के ऊपर दूसरे राउंड के लिए लिस्ट जारी की जाएगी अगर दूसरे राउंड में भी सीटें खाली रहती है तो फिर तीसरे और चौथे राउंड में इन सीटों को भरा जाएगा.
  2. सबसे पहले अभ्यर्थियों को राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
  3. इसमें लेफ्ट साइड में B.Ed. 2 Year Course के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिससे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
  4. B.Ed. Student पर क्लिक करें. जिससे आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा.
  5. इस फोन में आपको रोल नंबर, रिजल्ट में दी गई काउंसलिंग आईडी, नाम, डेट ऑफ बर्थ और पूछी गई जानकारी सही से भरनी है.
  6. इसमें आपका अकाउंट नंबर और नाम सही डालना है, क्योंकि यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं होता है, तो उस अकाउंट में आपका पैसा वापस आ जाएगा.
  7. साथ ही सामान्य वर्ग के लिए स्नातक में 50% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.
  8. काउंसलिंग के समय आपको ₹5000 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. यदि आपको कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो यह आपको वापस रिफंड हो जाएगी.
  9. ₹5000 की फीस जमा करवाते समय आपको चालान नंबर मिलेगा उसे आपको याद रखना है या उसका प्रिंट आउट सेव कर लेना है. और लॉगिन पासवर्ड भी याद रखना है.
  10. कॉलेज चॉइस करते समय आपको वरीयता के आधार पर कॉलेज भरनी है. आप यहां अपनी पसंद के अनुसार अधिक से अधिक कॉलेज भरने का प्रयास करें. और अंत में ऑल कॉलेज के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  11. अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी ई-मित्र या ऑफिशियल वेबसाइट को देखें.

Rajasthan PTET Result 2020 Cutoff Marks

CategoriesCut-Off
General Male380– 400
General Female370 – 3800
SC Male220 – 240
SC Female210– 220
OBC Male300– 310
OBC Female290– 300
ST Male200 – 210
ST Female

EWS

MBC 
200 – 205

230

250

Rajasthan PTET Counseling 2020 Importent Documents

  • Rajasthan PTET Result 2020
  • Rajasthan PTET B.Ed Counseling Letter
  • Marksheet and certificate (self attested photocopy)
  • Caste Caste
  • Income certificate
  • ID proof (ration card, bank passbook, voter card, driving license and Aadhaar etc.
  • Character certificate
  • Recent passport size photo

Rajasthan PTET Counseling 2020 Result Important Dates

2 वर्षीय पीटीईटी की काउंसलिंग 1.)    Deposit collage Fess
13/1/2021 to 16/01/2021
2.)  Reporting in College after the First allotment
13/01/2020- 17/01/2020


राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स का जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट हो गया है और अगर वह उसे चेंज करवाना चाहते हैं तो वह अपवर्ड मूवमेंट का फॉर्म भर सकते हैं। आवंटित किए गए कॉलेज से असंतुष्ट छात्र आज से 9 दिसंबर तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए एप्लाई कर सकते हैं। अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने का लिंक  PTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया। जिसका लिंक नीचे दिया गया है

Rajasthan PTET Counseling 2020 Fees Refund Form

पीटीईटी एग्जाम 2020 जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज नहीं मिली है उनके 5000 के रिफंड का फॉर्म भरा जा रहा है फॉर्म भरने के लिए बैंक पासबुक पीटीईटी के रोल नंबर चाहिए



PTET Fees Refund Form Start-

  Click

PTET 4 Year Wating List Result

 Click

PTET 2 Year Waiting List Results

Click

 PTET 2 Year Upward movement form Start

Click

  PTET 2 Year Result Result

Click

 राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम, प्रथम काउंसलिंग कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट और रिजल्ट, Cutoff

Counsling Result Click 

 B.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed. 4 Year Course Result

 Click

 Official Website

 www.ptetdcb2020.com



Rajasthan PTET Counseling 2020 कब से शुरू होगी?
Rajasthan PTET Counseling 2020 20 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक भरे जाएंगे।

Rajasthan PTET Counseling 2020 Result kab Jari kiye jaega?
Rajasthan PTET Counseling 2020 Result काउंसलिंग फॉर्म समाप्त होते ही जारी कर दिया जाएगा।

Rajasthan PTET Counseling 2020 सीट एलॉटमेंट किस हिसाब से होगा?
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2020 सीट एलॉटमेंट वरीयता के हिसाब से दिया जाएगा।
Official Website  www.ptetdcb2020.com

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad