Ads

Type Here to Get Search Results !

SSC CHSL Result 2019 Out एसएससी सीएचएसएल टियर-1 का रिजल्ट जारी

0

SSC CHSL Result 2019 Out एसएससी सीएचएसएल टियर-1 का रिजल्ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 के टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। कुछ दिनों पहले एसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी बताया था कि सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 के टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट 15 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा। इससे पहले आयोग ने सीएचएसएल की आंसर-की के साथ-साथ परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी। 

SSC CHSL Result 2019 Out

सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 17 मार्च से 19 मार्च 2020, 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2020 और 26 अक्टूबर को किया गया था। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में  टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव पेपर टीयर-II और स्किल और टाइपिंग टेस्ट टीयर-III लिया जाता है। 
कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं। सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पद घोषित किए गए हैं। यह रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर  (10+2) परीक्षा-2019 के लिए दिसंबर माह में नोटिफिकेशन जारी किया था

How to Check SSC CHSL Result 2019 Tier-1st

  1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर SSC CHSL परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3. आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा.
  4. मेरिट सूची में अपना रोल नंबर खोजें.
  5. अपने अंकों की जांच करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें.
कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं. सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/ जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 26 पद घोषित किए गए हैं.

SSC CHSL CutOff Click

SSC CHSL Result Click

Official Website https://ssc.nic.in/


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad